Homeजसवंतनगरपुलिया निर्माण में देरी, ग्रामीणों ने जताया विरोध

पुलिया निर्माण में देरी, ग्रामीणों ने जताया विरोध

 तहसील क्षेत्र के मोहल्ला तिराहे से सिसहाट जाने वाले मार्ग पर एक सप्ताह पहले पुलिया निर्माण के लिए ठेकेदार ने सड़क को बीचोंबीच खोद दिया था, लेकिन अब तक पुलिया निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है। सड़क खोदने के कारण मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार को परेशान ग्रामीणों ने एकत्रित होकर ठेकेदार की लापरवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सड़क खोदने के बाद से पुलिया निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई है और इसके चलते उनकी दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया निर्माण कार्य में देरी के कारण उन्हें विशेष रूप से बच्चों को स्कूल भेजने में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा, आसपास के किसान भी इस रास्ते से गुजरने में परेशानी महसूस कर रहे हैं। किसान नेता मनोज यादव, मुनेश यादव, सत्यवीर यादव, अशोक यादव, शकुंतला, मीरा देवी, श्यामा देवी, सुरेश कुमार, व्रजेश कुमार, जीतू, छोटे, महेश चंद्र आदि ने बताया कि पुलिया निर्माण के लिए सड़क खोदी गई थी, लेकिन 7 दिन बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया है, जिससे गांववासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया जाए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके और मार्ग का पुनः उपयोग सुचारू रूप से किया जा सके।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article