Homeइकदिलटूटे बिजली खंभे से खतरा, क्षेत्रवासियों में चिंता

टूटे बिजली खंभे से खतरा, क्षेत्रवासियों में चिंता

इकदिल, कस्वा क्षेत्र के नगला पीते-रायपुरा मार्ग पर स्थित 11 हजार लाइन का एक बिजली खंभा पिछले पांच दिनों से टूटा हुआ है और यह नीम के पेड़ की टहनी पर टिका हुआ है। इस खंभे के टूटने से स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है, क्योंकि किसी भी वक्त यह खंभा गिर सकता है और एक बड़ा हादसा हो सकता है।

खंभा जिस स्थान पर टूटा है, वहां दिनभर लोगों का आना-जाना रहता है, जिससे दुर्घटना का खतरा और बढ़ गया है। इसके अलावा, कई टयूबवेल बंद हैं और रावपुरा गांव में अंधेरा छाया हुआ है। खंभा पूरी तरह से पेड़ की डाली के सहारे टिका हुआ है, और यदि यह डाली टूट जाती है, तो खंभा गिर सकता है, जिससे किसी के घायल होने का खतरा बना हुआ है।

रायपुरा गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने बिजली विभाग को खंभे के टूटने की सूचना समय रहते दे दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते गांववाले लगातार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

इस बारे में एसडीओ राहुल कुमार ने कहा कि बिजली खंभे को बदलने का कार्य जल्द ही किया जाएगा और विभाग इस मामले पर गंभीरता से काम कर रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही खंभे की मरम्मत की जाएगी ताकि लोगों को किसी भी तरह के खतरे से बचाया जा सके।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article