इटावा लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर में आयोजित आठवीं वॉरियर कराटे चैंपियनशिप में इटावा के चार कराटे खिलाड़ियों ने पांच पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इस चैंपियनशिप में हिमाद्रि बाजपेई, सान्वी तिवारी, और शौर्य तिवारी ने अपनी शानदार प्रदर्शनी से पदक हासिल किए।
हिमाद्रि बाजपेई ने काता वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जबकि सान्वी तिवारी ने इसी वर्ग में रजत पदक जीते। शौर्य तिवारी ने काता और कुमिते दोनों वर्गों में दो-दो रजत पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इन सभी खिलाड़ियों ने भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों पर कराटे की कला में नई ऊंचाइयों को छुआ है और अपने जिले का नाम गर्व से रोशन किया है।
इन खिलाड़ियों की सफलता में योगदान देने वाले प्रशिक्षक अरविंद कटियार ने सभी बच्चों को बधाई दी। अरविंद कटियार, जो पिछले 40 वर्षों से जिले में कराटे का प्रशिक्षण दे रहे हैं, ने कहा कि इन बच्चों ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह सफलता प्राप्त की है। उनके प्रशिक्षण की कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है कि आज ये खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस सफलता से उनके परिवारों में भी खुशी का माहौल है। परिजनों ने इन खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और भविष्य में और अधिक सफलता की कामना की।