Homeइटावापुलिया निर्माण कार्य में देरी से लोगों को हो रही परेशानी, प्रशासन...

पुलिया निर्माण कार्य में देरी से लोगों को हो रही परेशानी, प्रशासन से जल्द पूरा करने की मांग

जसवंतनगर कस्बे के मोहल्ला लुधपुर तिराहे से सिसाहाट रोड पर पुलिया निर्माण कार्य में हो रही देरी के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं। निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही से नाराज होकर लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतरे और प्रशासन से जल्द कार्य पूरा कराए जाने की मांग की।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण पुलिया निर्माण में भारी देरी हो रही है। उनका कहना है कि सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे रोजाना 10 से 12 गांव के लोग बड़ी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। कई दिनों से सड़क खोदी गई है, लेकिन अभी तक पुलिया का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

क्षेत्र के नागरिकों ने कहा कि सड़क पर गड्ढों और खोदी गई जगहों की वजह से उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। मनोज यादव, मुनेश यादव, सत्यवीर यादव, अशोक यादव, शकुंतला, मीरा देवी, स्यामा देवी, सुरेश कुमार, ब्रजेश कुमार, जीतू छोटे, महेश चंद्र सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से जल्द पुलिया निर्माण कार्य पूरा कराने की अपील की है ताकि क्षेत्रवासियों को आने-जाने में दिक्कत न हो।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article