इटावा, 31 दिसंबर 2024: आज रात्रि में जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने जनपद में गरीब और बेसहारा लोगों की सुविधाओं का जायजा लेने के लिए इटावा प्रदर्शनी, रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डा के रैनबसेरों का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव और उपजिलाधिकारी सदर विक्रम राघव भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैनबसेरों की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि रैनबसेरों में ठहरने वाले लोगों को पर्याप्त सुविधाएं, जैसे गर्म बिस्तर और कंबल, उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही, अलाव जलाने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया, जिससे ठंड से राहत मिल सके।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनकी जरूरतों को समझा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी जरूरतमंद को सहायता से वंचित न रखा जाए। जिलाधिकारी ने ठंड में ठिठुर रहे पात्र लोगों को खुद अपने हाथों से कंबल वितरित किए।
नगरपालिका ईओ इटावा समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। उन्होंने रैनबसेरों में रहने वालों की मदद के लिए प्रशासनिक प्रयासों को तेज करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अलाव की संख्या और स्थानों को बढ़ाने पर विचार किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत मिल सके।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रशासन ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सहायता के लिए पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने कहा कि ऐसे निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि कोई भी असहाय व्यक्ति ठंड की वजह से पीड़ित न हो।
इस सराहनीय पहल से स्थानीय नागरिकों ने भी खुशी जताई और प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी का यह कदम निश्चित रूप से समाज के कमजोर वर्गों के लिए राहत का कार्य करेगा।