Homeबढपुराड्यूटी से लौट रहे सिपाही को आवारा जानवर ने मारी टक्कर, जिला...

ड्यूटी से लौट रहे सिपाही को आवारा जानवर ने मारी टक्कर, जिला अस्पताल में हुई मौत

उदी (इटावा)। ड्यूटी करके घर लौट रहे बाइक सवार सिपाही को आवारा जानवर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल सिपाही को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जनपद एटा के थाना जेवरा के ग्राम खतिया निवासी 27 वर्षीय कोशलेंद्र यादव, जो कि थाना बढ़पुरा में चालक के पद पर तैनात थे, मंगलवार रात लगभग साढ़े 10 बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। वह सिविल लाइन से स्थानांतरित होकर बढ़पुरा थाना में आए थे और शहर के लोहन्ना चौराहे स्थित एक किराए के मकान पर अपनी पत्नी और एक साल की बेटी के साथ रहते थे।

रात को ड्यूटी खत्म करके जब वह बाइक से घर के लिए निकले, तो रास्ते में बढ़पुरा थाना से लगभग तीन किलोमीटर दूर कृष्णानगर गांव के रेलवे पुल के पास आवारा जानवर से  ने उनकी बाइक टकरा गई । इस दुर्घटना में कोशलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना पूरे क्षेत्र में दुख और शोक का कारण बन गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article