इटावा। अगर आप महाकुंभ मेला में स्नान के लिए जाने का विचार कर रहे हैं, तो अब आपको महाकुंभ मेला से जुड़ी सभी जानकारी एक एप के माध्यम से मिल सकेगी। इस एप के माध्यम से श्रद्धालुओं को महाकुंभ के प्रमुख धार्मिक स्थलों, रहने और घूमने की जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा, इस एप पर सवालों के जवाब भी मिलेंगे, जो यात्रा से संबंधित हर सवाल का समाधान करेंगे।
जिला पर्यटन विभाग की ओर से शहर के श्रद्धालुओं को इस एप के माध्यम से पंजीकरण कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विभाग ने बताया कि इस एप को डाउनलोड करने के बाद श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी। इसके साथ ही, एक एआई पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट भी तैयार किया गया है, जो 24 घंटे श्रद्धालुओं के सवालों का जवाब देगा और उनकी मदद करेगा।
महाकुंभ मेला के आयोजन को लेकर जिला पर्यटन विभाग द्वारा श्रद्धालुओं को कुंभ मेला से जुड़ी सेवाओं की जानकारी देने के लिए व्हाट्सएप नंबर 8887847135 भी जारी किया गया है। श्रद्धालु इस नंबर पर मैसेज भेजकर पंजीकरण कर सकते हैं और मेला से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह कदम श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा को सहज और सुविधाजनक बनाने के लिए उठाया गया है।
इस पहल के माध्यम से महाकुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को अब कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी जानकारी उन्हें स्मार्टफोन के माध्यम से मिल जाएगी, जिससे उनकी यात्रा आसान और सुरक्षित हो सकेगी।