Homeमहेवाग्राम सचिवों की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा

ग्राम सचिवों की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा

महेवा : ब्लाक सभागार में गुरुवार को खंड विकास अधिकारी यदुवीर सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सचिवों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई और उन्हें गुणवत्ता के साथ पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में राज्य और 15वें वित्त से चल रहे विकास कार्यों के साथ गोवंशी के लिए गोशालाओं में तिरपाल एवं अलाव की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई।

खंड विकास अधिकारी यदुवीर सिंह ने सभी ग्राम सचिवों से कहा कि पंचायतों में चल रहे मनरेगा, राज्य वित्त और पंद्रहवें वित्त के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। इसके अलावा, गोशालाओं में गोवंशी के लिए हरा चारा, दाना, और सर्दी से बचाव के लिए तिरपाल लगाने और अलाव जलवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम पंचायतों में रिक्त चल रहे आशा कार्यकर्ताओं के पदों को भरने के लिए प्रधानों की अध्यक्षता में खुली बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आवेदन लिए जाएंगे और बाद में मेरिट के आधार पर सूची तैयार की जाएगी।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत, इंद्र पाल सिंह भदौरिया ने बैठक में उपस्थित सचिवों को जन्म-मृत्यु पंजीकरण की आख्या देने, मिनी सचिवालय के समय पर खुलवाने, सफाई कर्मियों और पंचायत सहायकों की शत प्रतिशत उपस्थिति की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण आशीष यादव ने पेंशन की जांच करके समय पर वितरण सुनिश्चित करने की बात कही।

बैठक में ग्राम सचिवों ने आगामी कार्यों के लिए अपनी तैयारियों का विवरण दिया और खंड विकास अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर ग्राम सचिव आदित्य देव सिंह चौहान, अशोक परिहार, शिववीर सेंगर, नागेंद्र प्रकाश, बब्बू राजा, यशवीर सिंह, सुधीर कुमार, तरुण पाल, विजय रतन, गौरव यादव, फूल सिंह, सुबी दुबे, सोनम, वृजभान, सौरभ, विनय, शिवम आदि उपस्थित थे।

बैठक के दौरान सभी सचिवों ने अपनी कार्य योजनाओं पर विचार विमर्श किया और ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने का संकल्प लिया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article