इटावा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने विभिन्न संगठनों की मांग पर माध्यमिक शिक्षा के अधीन संचालित सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। यह आदेश राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और सीबीएसई बोर्ड से संबंधित कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों के लिए लागू होगा।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के प्रदेश मंत्री अरुण दुबे, जिलाध्यक्ष पंकज सिंह चौहान, सपा नेता उदयभान सिंह यादव और आकाश दीप जैन ने शुक्रवार की सुबह एक ज्ञापन प्रस्तुत कर विद्यालयों में छुट्टी की मांग की थी। इन नेताओं और संगठन प्रतिनिधियों का कहना था कि छात्रों और शिक्षकों के हित में यह अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधित संगठनों की मांग को स्वीकार करते हुए इस आदेश को लागू करने की घोषणा की। अब सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, और मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। इस आदेश से विद्यालयों में छुट्टियां होने से विद्यार्थियों को कुछ राहत मिलेगी, जबकि शिक्षकों को भी इस अवसर का फायदा मिलेगा।