Homeबसरेहरनिर्माणाधीन बाईपास पर घने कोहरे में आलू से लदी डीसीएम पलटी

निर्माणाधीन बाईपास पर घने कोहरे में आलू से लदी डीसीएम पलटी

बसरेहर में शुक्रवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब निर्माणाधीन बाईपास पर घने कोहरे के कारण आलू से लदी डीसीएम पलट गई। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। डीसीएम में आलू लदी हुई थी और चालक ने बाईपास पर धीरे-धीरे वाहन चला रहा था, लेकिन कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से यह हादसा हुआ।

घायल चालक कैलाश, जो मुरलीपुरा, भिंड का निवासी है, ने बताया कि वह शुक्रवार को दोपहर में नवाबगंज, फर्रुखाबाद से आलू लादकर भिंड के मांडो जा रहा था। निर्माणाधीन बाईपास पर घना कोहरा था और उसने अपनी डीसीएम को रेडियम पट्टी के सहारे चला रहा था, ताकि कोहरे के बावजूद वाहन की दिशा बनी रहे। लेकिन, अचानक रेडियम पट्टी दिखाई नहीं दी और डीसीएम मार्ग से उतरकर किनारे स्थित अनमोल खड़ाई में पलट गई।

हादसे के दौरान चालक कैलाश को गंभीर चोटें आईं और वह वाहन के अंदर ही फंसा हुआ था। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने चालक को गंभीर स्थिति में वाहन से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल, घायल चालक का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है और निर्माणाधीन बाईपास पर सुरक्षा उपायों को लेकर आवश्यक कदम उठाने की योजना बनाई है, ताकि भविष्य में इस प्रकार के हादसों से बचा जा सके। घने कोहरे के दौरान सड़क सुरक्षा के उपायों की कमी स्पष्ट नजर आई, जिसे ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने सुधार की दिशा में काम करने की बात कही है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article