जसवंतनगर: दो सप्ताह से जसवंतनगर के वेयर हाउस में मूंगफली का भंडारण किया जा रहा है, जिसके कारण हाईवे की सर्विस रोड पर मूंगफली लदे ट्रकों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। इस स्थिति के कारण वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है और ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। ये ट्रक झांसी में नेफेड द्वारा मूंगफली की खरीद के बाद भंडारण के लिए यहां आए हुए हैं।
नगर के बस स्टैंड के समीप स्थित उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण गृह के प्रबंधक विवेक शाक्य ने बताया कि 23 दिसंबर से यहां मूंगफली का भंडारण चल रहा है। भंडारण केंद्र की कुल क्षमता 18,620 मीट्रिक टन की है, जिसमें से आधे स्थान पर घान का भंडारण हो चुका है और बाकी स्थान में मूंगफली का भंडारण जारी है।
प्रबंधक विवेक शाक्य ने बताया कि भंडारण केंद्र के मुख्य द्वार पर एक पंपलेट चस्पा किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि मूंगफली का भंडारण हाउसफुल हो चुका है। इस कारण लोडेड ट्रक मुख्य द्वार के बाहर खड़े हुए हैं और उनके खड़े होने से हाईवे पर वाहनों की गति धीमी हो गई है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो रही है।
निगम प्रशासन द्वारा मूंगफली के भंडारण से संबंधित समस्या को शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया है। वाहन चालकों और यात्रियों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें ताकि वाहनों के आवागमन में कोई रुकावट न हो। स्थानीय प्रशासन को इस पर ध्यान देने और ट्रकों के खड़े होने के कारण होने वाली समस्या को हल करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।