Homeलखनालखना कस्बे के ऐतिहासिक कालका देवी मंदिर के पक्का तालाब की सफाई...

लखना कस्बे के ऐतिहासिक कालका देवी मंदिर के पक्का तालाब की सफाई शुरू

बकेवर: लखना कस्बे स्थित ऐतिहासिक कालका देवी मंदिर के बाएं ओर स्थित पक्का तालाब की सफाई का कार्य नगर पंचायत द्वारा शुरू कर दिया गया है। यह तालाब काफी दिनों से गंदा था और इसके पानी में दुर्गंध आ रही थी, जिससे यहां आने वाले भक्तों को परेशानी हो रही थी। अब नगर पंचायत द्वारा सफाई अभियान शुरू किया गया है, जिससे भक्तों को राहत मिलने की उम्मीद है।

कालका देवी मंदिर पर नवरात्रि में हर साल भव्य मेला लगता है और इस दौरान दूर-दूर से देवी भक्त दर्शन करने आते हैं। इसके साथ ही प्रत्येक शनिवार को भी सुदूर जनपदों से भक्त मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं। मंदिर की भव्यता और आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र पक्का तालाब है, जहां लोग देवी के दर्शन से पहले स्नान करने जाते हैं।

लेकिन, पिछले कुछ समय से तालाब का पानी गंदा होने के कारण भक्तों को इससे स्नान करने या आचमन करने में कठिनाई हो रही थी। गंदगी और दुर्गंध के कारण श्रद्धालु तालाब का पानी इस्तेमाल करने से भी कतराने लगे थे, जिससे मंदिर परिसर में आने वाली आस्था को भी चोट पहुंच रही थी।

तालाब की यह दशा देखकर नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल ने इस पर कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मचारियों को तालाब की सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद नगर पंचायत ने सफाई अभियान शुरू किया, जिसमें तालाब के पानी की सफाई और आसपास की गंदगी को हटाने का कार्य किया जा रहा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल ने कहा कि मंदिर पर दर्शन करने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं, और ऐसे में तालाब की सफाई न होने से श्रद्धालुओं की आस्था को नुकसान हो रहा था। गंदा पानी होने के कारण जल आचमन में भी समस्या उत्पन्न हो रही थी, इसीलिए तालाब की सफाई कराना आवश्यक था।

इस सफाई अभियान के बाद पक्का तालाब की सुंदरता और स्वच्छता में सुधार होगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिलेगा। यह कदम मंदिर परिसर की साफ-सफाई और श्रद्धालुओं की आस्था को बनाए रखने में सहायक साबित होगा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article