जसवंतनगर। गांव जुगौरा के पूर्व ग्राम प्रधान और बाबूजी के नाम से प्रसिद्ध स्व. चौधरी कुशलपाल सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि बड़े श्रद्धा भाव से मनाई गई। इस अवसर पर उनके पुत्र चौ. विजयपाल सिंह यादव और विकास यादव ने गांव जुगौरा और बहोरोपुर के जरूरतमंद ग्रामीणों में 100 कंबल वितरित किए। यह कंबल वितरण का आयोजन सर्दी से बचाव के लिए किया गया था, ताकि गरीब और असहाय लोग सर्दी के मौसम में राहत महसूस कर सकें।
इस कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामपाल सिंह यादव, दिनेश चंद्र, संतोष यादव, मुकेश यादव और अन्य कई ग्रामवासी उपस्थित रहे। कंबल वितरण के दौरान सभी ने स्व. चौधरी कुशलपाल सिंह यादव के योगदान को याद किया और उनके द्वारा गांव में किए गए कार्यों को सराहा। चौधरी विजयपाल सिंह यादव और विकास यादव ने इस मौके पर कहा कि यह आयोजन उनके पिता की पुण्यतिथि पर उनकी सेवा भावना और गांववासियों के प्रति उनके समर्पण को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने भी स्व. चौधरी कुशलपाल सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस आयोजन से गांव में सामाजिक सौहार्द और एकता का संदेश भी गया।