बकेवर: महेवा निवासी राजू गुप्ता ने सोमवार की शाम बकेवर थाने में एक शिकायती पत्र दर्ज कराया है। शिकायत में गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उनका साला, जो मध्य प्रदेश के भिंड का रहने वाला है, उनके घर आया और गाली-गलौज करने लगा। जब उन्होंने अपने साले को ऐसा करने से रोका तो वह उन पर मारपीट करने लगा।
पुलिस ने राजू गुप्ता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के भिंड निवासी अशोक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।