चकरनगर। डिभोली गांव में सोमवार रात एक चोर गिरोह ने किसान के घर को निशाना बना लिया। चोर घर की छत के रास्ते कमरे में पहुंचे और ताला तोड़कर बक्से में रखे 2.97 लाख रुपये की नकदी समेटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
डिभोली गांव के बाहरी इलाके में स्थित निर्वेश सिंह का मकान है, जो खेती किसानी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। सोमवार रात गांव में उनके बड़े भाई छोटेलाल उर्फ वकील की तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें पूरा परिवार मकान में ताला लगाकर शामिल होने गया था।
रात के लगभग एक बजे जब परिवार के लोग तेरहवीं कार्यक्रम से वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि बक्से में रखी 2.97 लाख रुपये की नकदी गायब थी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
चोरी की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मंगलवार सुबह फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरों ने घर में घुसने के लिए छत का रास्ता इस्तेमाल किया और ताला तोड़कर नकदी चोरी की।
निर्वेश सिंह ने बताया कि घर में रखी नकदी की चोरी से वह काफी परेशान हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुटी है। इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है और लोग पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की उम्मीद कर रहे हैं।