इकदिला। इकदिला थाना क्षेत्र के गांव कल्यानपुर में एक महिला ने बच्चों से मारपीट के विवाद में उसके भूसा के तीन कूपों में आग लगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला मुन्नी देवी, पत्नी विजय कुमार, ने बताया कि बुधवार देर शाम को उनके छोटे बच्चे खेलते-खेलते आपस में लड़ गए थे। इस मामूली झगड़े को लेकर गुस्साए पड़ोसी युवक और उसकी पत्नी ने बच्चों के साथ-साथ मुन्नी देवी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की।
मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की, लेकिन उसके बाद पुलिस लौट आई। महिला ने आरोप लगाया कि उसी रात में, गांव के बाहर स्थित उसके खेतों में रखे भूसा के तीन कूपों को आग लगा दी गई। इस आगजनी से उसका काफी नुकसान हुआ है।
महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके साथ की गई हिंसा और आगजनी के कारण उसे मानसिक और आर्थिक दोनों ही प्रकार से नुकसान उठाना पड़ा है। महिला ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की अपील की है