Homeइटावाट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा...

ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

इटावा। इटावा प्लेटफार्म के निकट बुधवार देर रात वैशाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद किशोर की पहचान होने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात करीब 11:30 बजे इटावा प्लेटफार्म के खंभा 1155/26 के पास किशोर रेलवे ट्रैक पर चल रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार वैशाली एक्सप्रेस आ गई और किशोर इसकी चपेट में आ गया। हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।

गुरुवार को किशोर के परिजन उसकी खोजबीन करते हुए प्लेटफार्म पहुंचे और उन्हें घटना की जानकारी मिली। किशोर की पहचान मोहल्ला टोला निवासी विशाल पुत्र कमल प्रकाश के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि विशाल बिना बताए घर से निकल आया था और देर रात तक घर नहीं पहुंचा था।

किशोर के आकस्मिक निधन से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article