इटावा महोत्सव के तहत आयोजित जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पहले दिन के मुकाबले काफी रोमांचक रहे। पहले मैच में नाइट राइडर्स ने भरथना मोढ़ी क्लब को 3-0 से हराया। इस शानदार जीत के बाद नाइट राइडर्स ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
दूसरे मैच में सुदिति ग्लोबल इंटर कॉलेज और एसएवी इंटर कॉलेज भरथना के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें एसएवी इंटर कॉलेज भरथना ने 1-0 से जीत हासिल की। तीसरे मैच में फ्रेंड्स क्लब ए ने स्टेडियम बी की टीम को 4-1 से हराया। चौथे मैच में फ्रेंड्स क्लब बी ने स्टेडियम सी को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में स्टेडियम ए की टीम ने नाइट राइडर्स को 5-0 से हराया, वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ए की टीम ने एसएवी कॉलेज भरथना को 4-0 से पराजित किया। तृतीय क्वार्टर फाइनल मैच में फ्रेंड्स क्लब ए ने सेंट पीटर्स स्कूल जसवंतनगर को 4-0 से हराया, जबकि चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई बी ने फ्रेंड्स क्लब बी को 6-3 से हराया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला ओलंपिक अध्यक्ष गुरुमुख सिंह अरोड़ा ने किया। सभी मैचों में प्रतिभागियों का उत्साह और खेल भावना देखने योग्य थी।