Homeइटावाडीएमसी अस्पताल में गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन, छह किलो का ट्यूमर...

डीएमसी अस्पताल में गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन, छह किलो का ट्यूमर निकाला गया

इटावा। सिविल लाइंस स्थित डीएमसी अस्पताल में एक गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन किया गया, जिसमें डॉक्टर तृप्ति यादव और उनकी टीम ने महिला के पेट से लगभग छह किलो का ट्यूमर निकाला और जच्चा-बच्चा की जान बचाई। यह ऑपरेशन सात जनवरी को किया गया था, जिसमें ट्यूमर के आकार के कारण जटिलता उत्पन्न हो गई थी, लेकिन डॉ. तृप्ति यादव की विशेषज्ञता और टीम के प्रयासों से महिला और बच्चे दोनों की जान बचाई गई।

डॉ. तृप्ति यादव ने बताया कि अल्ट्रासाउंड के दौरान यह जानकारी सामने आई थी कि गर्भ में बच्चे के अलावा एक बड़ा ट्यूमर भी है। स्वजन ने डॉ. तृप्ति यादव से संपर्क किया और ऑपरेशन के लिए सहमति दी। ऑपरेशन में छह किलो वजन का लगभग एक फीट लंबा ट्यूमर निकाला गया, जिससे महिला की गर्भावस्था में कोई परेशानी नहीं हुई और बच्चे की भी सुरक्षा सुनिश्चित हुई।

जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और डॉक्टर्स की देखरेख में हैं। डॉ. तृप्ति यादव ने बताया कि ट्यूमर का आकार और स्थिति ऑपरेशन को चुनौतीपूर्ण बना रहे थे, लेकिन उनकी टीम ने समय रहते सफल ऑपरेशन करके दोनों की जान बचाई। समाज के विभिन्न वर्गों से डॉ. तृप्ति यादव और उनकी टीम को सराहा गया और उन्हें बधाई दी गई। महिला के परिवार ने भी डॉक्टर तृप्ति और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article