जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद उसका आंतरिक संबंधों का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस घटना ने न केवल पत्नी को मानसिक रूप से आहत किया, बल्कि पूरे परिवार को शर्मसार कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार, युवक और उसकी पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद युवक ने अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हद तो तब हो गई जब आरोपी पति ने इस वीडियो को अपनी पत्नी के पिता और भाई को भी भेज दिया। इसके बाद महिला के पिता और भाई ने दामाद से इस असामाजिक कृत्य पर बात की तो वह लड़ाई पर आमादा हो गया।
महिला के भाई ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आईटी एक्ट और बीएनएस की धारा 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।