Homeचकरनगरहनुमंतपुर में पड़ोसियों ने महिला और उसके पति को पीटा

हनुमंतपुर में पड़ोसियों ने महिला और उसके पति को पीटा

क्षेत्र के हनुमंतपुर गांव निवासी प्रभा देवी ने थाने में एक शिकायती पत्र दिया है। प्रभा देवी ने बताया कि वह अपने घर के दरवाजे पर आग ताप रही थीं, तभी पड़ोसी जगनायक और उसकी पत्नी अर्चना बिना किसी वजह के उनके घर आकर गाली-गलौज करने लगे। इस घटना से डरकर प्रभा देवी घर के अंदर चली गईं, लेकिन जगनायक और अर्चना उनके पीछे-पीछे घर के अंदर घुस आए और मारपीट करने लगे। प्रभा देवी की चीख सुनकर उनके पति अजय कुमार उन्हें बचाने आए तो जगनायक और अर्चना ने उन पर भी हमला कर दिया।

प्रभा देवी की शिकायत पर पुलिस ने जगनायक और अर्चना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article

21:20