Homeइटावालोहड़ी का पर्व गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में हर्षोल्लास से...

लोहड़ी का पर्व गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में हर्षोल्लास से मनाया गया

इटावा। गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षोल्लास और परंपरागत तरीके से मनाया गया। संगत ने मिलकर लोहड़ी जलाई और उसमें कच्ची लस्सी, तिल, गुड़, मूंगफली डालकर परिक्रमा की। सभी ने माथा टेक कर मन्नतें मांगी और एक-दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं।

बच्चों ने “सानूं देओ लोहड़ी, त्वाड़ी जीवे जोड़ी” जैसे गीत गाते हुए दिनभर लोहड़ी मांगी। गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष तरन पाल सिंह कालड़ा ने संगत को लोहड़ी की बधाई देते हुए इस पर्व के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि लोहड़ी का पर्व परिवार में नए मेहमानों, जैसे नवविवाहिता, नवजात शिशु या फिर नई फसल के स्वागत के लिए मनाया जाता है।

लोहड़ी जलाने के बाद संगत को प्रसाद के रूप में रेवड़ी, गजक, और मूंगफली वितरित की गई। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और “सुंदरिए मुंदरिए होए”, “दुल्ला भट्टी वाला”, “सबनूं लोहड़ी दी बधाई हौवे” जैसे परंपरागत गीतों पर उल्लास के साथ लोहड़ी मनाई। कार्यक्रम का समापन सामूहिक अरदास के साथ हुआ, जिसमें सभी ने खुशहाली और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article