चकरनगर। सोमवार देर शाम गनियावर गांव में तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। रूप सिंह नामक एक ग्रामीण ने बताया कि वह रात करीब 11 बजे अपने खेत पर जा रहे थे, तभी सेंट जेवियर स्कूल के पास रास्ते में एक तेंदुआ अचानक उनके सामने आ गया। तेंदुआ को देखकर वह बुरी तरह डर गए और तुरंत उल्टे पैर गांव की ओर भागे। रास्ते में उन्होंने खेतों में काम कर रहे किसानों को चिल्लाते हुए तेंदुआ के होने की जानकारी दी, जिससे ज्यादातर किसान अपने खेतों से घर लौट आए।
इस घटना के बाद से चकरनगर तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। पिछले दो सप्ताह से क्षेत्र के कई गांवों में तेंदुआ के हमले लगातार हो रहे हैं। नगला मधुरी, नगला कढोरी, रुजिया, रानीपुरा, विरौना सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में तेंदुआ ने जमुनापारी बकरियों पर हमला कर उन्हें मार डाला है। इससे पशुपालक भी चिंतित और भयभीत हैं, क्योंकि उनके पशु लगातार तेंदुआ के हमलों का शिकार हो रहे हैं।
सूचना मिलते ही सेंचुरी की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुआ की तलाश में गश्त शुरू कर दी है। टीम ने जंगलों और आसपास के क्षेत्रों में जांच की है, ताकि तेंदुआ का पता लगाया जा सके और ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान की जा सके। इस बीच, मचान पर रखवाली कर रहे किसान पिंटू चौहान, अमन चौहान, सत्यम आदि ने भी तेंदुआ के खतरों को देखते हुए अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है और खेतों में निगरानी रखना शुरू कर दिया है।