Homeइटावाआसमानी झूला गिरने से घायल युवक के पिता ने ठेकेदार के खिलाफ...

आसमानी झूला गिरने से घायल युवक के पिता ने ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई

इटावा। सोमवार रात को आसमानी झूले के डाले का कुंडा टूटने से एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायल युवक के पिता ने ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, वहीं एसडीएम सदर विक्रम राघव ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी की टीम को सभी झूलों की फिटनेस की जांच करने और रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

हादसा सोमवार रात लगभग साढ़े आठ बजे हुआ, जब आसमानी झूले का एक डाला अचानक गिर गया। बताया गया कि डाले का कुंडा टूटने के बाद वह लड़खड़ाते हुए झूले के पीछे की साइड में नीचे गिर गया। हादसे में विवेक, राधा, सिद्धार्थ, अभय और गोलू घायल हो गए थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें उपचार दिया गया। हालांकि, इस हादसे के बाद प्रदर्शनी स्थल में झूला बंद कर दिया गया था।

घायल गोलू, जो कि कराईपुरवा का निवासी है, की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं विवेक और राधा का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। इस घटना ने सुरक्षा मानकों की जांच की आवश्यकता को और अधिक बढ़ा दिया है। एसडीएम सदर विक्रम राघव ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है और पीडब्ल्यूडी से सभी झूलों की फिटनेस की जांच करने को कहा है। इसके साथ ही, प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की योजना बनाई है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article