Homeइटावारेलवे ने महाकुंभ के दौरान बढ़ाए ट्रेनों के फेरे

रेलवे ने महाकुंभ के दौरान बढ़ाए ट्रेनों के फेरे

इटावा। उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस कदम से यात्रियों को आने-जाने में आसानी होगी और महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। इसमें प्रमुख रूप से सूबेदारगंज-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए हैं, जिसे अब सप्ताह में दो की जगह चार दिन चलाया जाएगा। यह ट्रेन इटावा जंक्शन से होकर चलेगी।

उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। ट्रेन संख्या 02417 सूबेदारगंज-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब पहले के मुकाबले मंगलवार और बुधवार को भी चलेगी। यह ट्रेन 21 जनवरी से 5 मार्च तक चलेगी। इससे यात्रियों को आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी और यात्रा सुगम हो सकेगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्या 02418 दिल्ली-सुबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भी सप्ताह में चार दिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 22 जनवरी से मार्च तक चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को पर्याप्त संख्या में सीटें मिल सकेंगी। रेलवे ने इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाकर श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी है और यात्रा को अधिक सहज बनाने का प्रयास किया है।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने पहले से ही कई ट्रेनों का संचालन किया था, लेकिन इन इंतजामों के बावजूद यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। खासकर मकर संक्रांति के पर्व पर ट्रेनों में अधिक भीड़ रही। मंगलवार को इस पर्व के कारण 18 ट्रेनों में सीटों की कमी हो गई, और लोग खचाखच भरी हुई ट्रेनों में सफर करने के लिए मजबूर हो गए।

इतना ही नहीं, दैनिक यात्री भी अधिक भीड़ को देखकर अन्य साधनों का सहारा लेने लगे। मकर संक्रांति के दिन इटावा जंक्शन से कुल 24 विशेष ट्रेनें सीधे प्रयागराज के लिए चलाई गईं, लेकिन इन ट्रेनों में पहले से आरक्षित टिकटें फुल हो गईं। परिणामस्वरूप, कई यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिल पाई, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article