जसवंतनगर। मोहल्ला जैन बाजार के निवासी नसीम ने अपनी पत्नी और बड़े पुत्र के अचानक गायब होने की शिकायत पुलिस में दी है। नसीम के अनुसार, बुधवार सुबह वह अपने भाई के प्लॉट पर काम कर रहा था, तभी उसके छोटे पुत्र ने आकर बताया कि उसकी मां और बड़ा भाई घर से कहीं चले गए हैं।
नसीम ने घर लौटकर दोनों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिले। नसीम ने बताया कि उसकी पत्नी सोने की एक अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र और एक जोड़ी पायल लेकर घर से गई है। उसने अपनी पत्नी के फोन नंबर पर कॉल भी किया, लेकिन फोन नहीं उठाया गया, जिससे वह परेशान हो गया।
नसीम ने पत्नी और बच्चे की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी है और तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ करने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पूरी तरह से की जाएगी और शीघ्र ही गुमशुदा पत्नी और बच्चे का पता चल जाएगा।