Homeबसरेहरअनियंत्रित बाइक बहादुरपुर माइनर में गिरी, तीन लोग घायल

अनियंत्रित बाइक बहादुरपुर माइनर में गिरी, तीन लोग घायल

बसरेहर। बरेली हाईवे पर बहादुरपुर माइनर में बुधवार देर शाम एक अनियंत्रित बाइक गिरने से तीन लोग घायल हो गए। हादसा सड़क चौड़ीकरण के कार्य के दौरान नई पुलिया के निर्माण स्थल पर हुआ, जहां संकेतक न होने की वजह से यह दुर्घटना हुई।

घटना में सुभाष कुमार (निवासी कंचौसी, औरैया), सुबोध (निवासी गंगापुरा), और शिवम कुमार (निवासी कस्बा बसरेहर) घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया।

सीएचसी के डॉक्टरों ने सुभाष कुमार की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर कर दिया। थाना प्रभारी समित चौधरी ने बताया कि घटना रात करीब आठ बजे हुई। पुलिया के पास संकेतक या सुरक्षा इंतजाम न होने की वजह से बाइक सवार माइनर में गिर गए।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article