ताखा। बिधूना-ऊसराहार मार्ग पर स्थित कुडरी पुलिया पर सड़क की हालत बदहाल हो चुकी है, जो अब वाहन सवारों के लिए मुसीबत का कारण बन रही है। पुलिया के बीचोबीच सड़क की गिट्टियां उखड़कर गड्ढे जैसा हो गई हैं, जिससे इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन सवारों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। खासकर रात के समय और कोहरे में यहां पहुंचकर दोपहिया वाहन सवारों के वाहन लड़खड़ा जाते हैं, जिससे कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं।
इस रास्ते से प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहनों का आना-जाना होता है, लेकिन सड़क के उखड़ने के बाद इसकी मरम्मत नहीं की गई है। नतीजतन, पुलिया पर सड़क लगातार बदहाल होती जा रही है और यहां गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहनों का गुजरना भी खतरनाक हो गया है।
यह समस्या रात के समय और कोहरे के दौरान और भी गंभीर हो जाती है, क्योंकि इस दौरान दृश्यता कम होने के कारण वाहन सवारों को इस खतरनाक मार्ग का अनुमान नहीं हो पाता, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।