भरथना: कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना निवासी छोनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 31 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे वस्यों को लेकर उनके पड़ोसी प्रमोद, नंदू, नंदू की पत्नी और उनकी सास उनके घर आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जब छोनी की मां कृष्णा देवी बचाने आईं तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।
इस घटना में छोनी समेत परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।छोनी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।