Homeजसवंतनगरपीपरीपुरा में जलभराव की समस्या, ग्रामीणों ने एसडीएम से की मुलाकात

पीपरीपुरा में जलभराव की समस्या, ग्रामीणों ने एसडीएम से की मुलाकात

जसवंतनगर। ग्राम पीपरीपुरा में आरसीसी सड़क किनारे नालियों का निर्माण न होने के कारण जलभराव की समस्या गंभीर होती जा रही है। इसके चलते गांव के मुख्य मार्गों से लेकर घरों के आसपास पानी भरे होने से ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण रास्तों का अवरुद्ध होना और गंदे पानी के भरने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

गांव के लोगों ने इस समस्या को लेकर एसडीएम कुमार सत्यमजीत से मुलाकात की और अपनी परेशानियों को उनके समक्ष रखा। ग्रामीणों ने कहा कि जलभराव के चलते उनके रास्ते बंद हो गए हैं और गंदे पानी के कारण अस्वास्थ्यकर माहौल बन गया है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इसके साथ ही, आरसीसी सड़क पर जमा पानी सड़कों को भी नुकसान पहुंचा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article