Homeजसवंतनगरनेशनल हाईवे पर रिसॉर्ट से चुराई गई दो बैटरियां

नेशनल हाईवे पर रिसॉर्ट से चुराई गई दो बैटरियां

थाना क्षेत्र के कोठी कैस्त के सामने स्थित एक रिसॉर्ट से अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात दो बैटरियां चुराए जाने का मामला सामने आया है। बैटरियां ट्रैक्टर और जेसीवी मशीन से चुराई गईं, जिनकी कीमत 20 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है।

गांव नगला नरिया के निवासी जितेंद्र कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी ट्रैक्टर और जेसीवी मशीन से रिसॉर्ट के पास से चोरों ने बैटरियां चुरा लीं। घटना के बाद जितेंद्र ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस से सहायता की अपील की।

थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और आसपास के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। चोरों को जल्द ही पकड़ने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article