थाना क्षेत्र के कोठी कैस्त के सामने स्थित एक रिसॉर्ट से अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात दो बैटरियां चुराए जाने का मामला सामने आया है। बैटरियां ट्रैक्टर और जेसीवी मशीन से चुराई गईं, जिनकी कीमत 20 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है।
गांव नगला नरिया के निवासी जितेंद्र कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी ट्रैक्टर और जेसीवी मशीन से रिसॉर्ट के पास से चोरों ने बैटरियां चुरा लीं। घटना के बाद जितेंद्र ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस से सहायता की अपील की।
थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और आसपास के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। चोरों को जल्द ही पकड़ने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है।