इटावा | शहर इटावा के भरथना थाना क्षेत्र के ऊमरसेड़ा कोठी में घरेलू गैस सिलेंडर पर खाना बनाते समय अचानक आग लग गई। आग छप्पर में लगने से दो परिवारों की ग्रहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गई। जब इसकी सूचना ज़िला प्रशासन को दी तो पीड़िता को प्रशासन की तरफ से कोई सहायता नही दी गयी।