इटावा। भरथना थाना को तहरीरी दी गयी कि, जब वह अपने ग्राम घसारा से पुठिया वापस आ रहा था तभी उसी दौरान पुठिया के पास भानू सिंह पुत्र रामप्रकाश, अनूप राजपूत पुत्र जसवंत सिंह व गोलू राजपूत की पुरानी रंजिस के चलते उसके साथी रिंकू के साथ मारपीट करने लगे। झगडे को देखकर परिवारीजन मौके पर आ गये। परिजनों को आता देखकर गोलू व अनूप ने मारने की धमकी देते हुये वहां से भाग गये। उसके परिवारीजनों द्वारा गांव वालों की मदद से भानू सिंह राठौर को पकड लिया। सौरभ दुबे पुत्र उमेशचन्द्र दुबे ने पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल थाना भरथना पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त भानू सिंह राठौर पुत्र रामप्रकाश निवासी घासारा थाना अछल्दा जनपद औरैया उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की पुलिस टीम द्वारा जामातलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर व 02 जिंदा कारतूश 12 बोर बरामद किये गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया गया।