Homeभरथनाभागवत कथा में हवाई फायरिंग में दो लोग गिरफ्तार

भागवत कथा में हवाई फायरिंग में दो लोग गिरफ्तार

इटावा। थाना बकेवर पुलिस ने आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत करते हुए सोशल मीडिया सेल इटावा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी रखी जा रही थी। भागवत कथा में 01 व्यक्ति की लाइसेन्सी बन्दूक से फायर करने के सम्बन्ध में वीडियो प्राप्त हुआ। सोशल मीडिया सेल ने प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर को प्रकरण के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना बकेवर में मामला पंजीकृत किया गया ।
पुलिस ने वीडियो में दिख रहे भगवन्त सिंह एवं राहुल को ग्राम खितौरा से लाइसेन्सी राइफल के साथ घर से 11.15 बजे गिरफ्तार  किया गया। पुलिस टीम ने जब अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो शस्त्र धारक भगवंत सिंह ने बताया कि  भागवत कथा का आयोजन था, जिसमें दिनांक 21.3.2024 को कंस वध के समय उनके यहां ऐसी पुरानी परंपरा है कि एक मटकी को टांग कर फायर कर फोड़ते हैं वही किया गया था ।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article