इटावा मे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को साधने की क़वायद शुरू कर दी गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के सचिव नौमान आलम को इटावा जनपद का (41) लोकसभा प्रभारी बनाया गया।
नौमान आलम ने कहा कि मैं अपनी पार्टी को ये भरोसा दिलाना चाहता हूं कि शहर मे अपनी पार्टी के लिये काम करता रहुगा पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है मैं उसका दिन रात कड़ी मेहनत करके निर्वाहन करूंगा। और अपनी पार्टी को अच्छे मुकाम तक ले जायेगे।