Homeइटावामुकेश पटेल बने अपना दल एस के इटावा लोकसभा प्रभारी

मुकेश पटेल बने अपना दल एस के इटावा लोकसभा प्रभारी

अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनुप्रिया पटेल जी ने इटावा लोकसभा का मुकेश पटेल को प्रभारी बनाये जाने पर डा० हरीशंकर पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने बताते हुए कहा अपना दल एस के संस्थापक सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी के बेहद करीबी अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश पटेल जी को इटावा लोक सभा का प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।
अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश पटेल को इटावा लोकसभा का प्रभारी बनाये जाने पर जनपद इटावा अपना दल एस में खुशी की लहर , बधाईयों का लगा तांता, बधाई देने वालो मे मुख्य रूप से अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य / मुरादाबाद मण्डल प्रभारी- डा० हरीशंकर पटेल , जिलाध्यक्ष – राहुल पाल , जिला उपाध्यक्ष- हरिओम चौहान, जिला महासचिव – वृजेश पोरवाल, राजेश पटेल , डा० सुधीर सविता , राजेश पोरवाल , जिला सचिव – अरुण दुबे , राहुल श्रीवास्तव ,दीपक सविता ,महिला मंच की जिलाध्यक्ष – पटेल कबिता वर्मा , जिला महिला महासचिव – नीरजा पटेल , जिलाध्यक्ष व्यापार मंच- अवघेश पटेल , एससीएसटी मंच जिलाध्यक्ष – रविन्द्र जाटव , युवा मंच जिलाध्यक्ष- सन्दीप पाल , जिला कार्यकारिणी सदस्य- रान्जीत दिवाकर ,अनुपम पटेल ,इन्जी राजेश वर्मा , अंकित आदि रहे

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article