भरथना| भरथना कोतवाली कस्बा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जवाहर रोड स्थित एक नामजद दबंग सिरफिरे जिम संचालक ने बीते दिन कांशीराम कालोनी गिहार नगर निवासी दलित मजदूर राज बाल्मीकि पुत्र शंकर बाल्मीकि को उस समय सार्वजनिक लात घौंसो थप्पड़ो से बुरी तरह पीटकर गली में घटित कर घायल कर दिया, जब मजदूर ने अपनी मजदूरी के रूपये मान दिए। और मारपीट से जोड़ा पूरा घटना क्रम यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई पीड़ित दलित मजदूर ने घटना के सम्बन्ध में भरथना कस्बा पुलिस चौकी सहित कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित मजदूर राज बाल्मीकि ने बताया कि मजदूरी करके मुश्किल से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बीते कुछ समय पूर्व नामजद जिम संचालक ने लेण्टर डालवाया था, जिसमें उसने मजदूरी की थी और उसके मजदूरी के 12 सौ रूपये हुए थे। जिसको दबंगो ने मिलकर
कई बार मजदूरी के रूपये मांगने पर भी नामजद व्यक्ति ने उसे रूपये नहीं दिये, और बराबर टाला मटोली करता रहा। चूंकि वह अत्यंत गरीब मजदूर है,जिसके चलते उसे मजदूरी के रूपयों की आवश्यकता थी। इसलिए बीती बुधवार की शाम करीब 7 बजे वह जवाहर रोड स्थित ओम कृष्णा गार्डन के समीप संचालित नामजद की जिम पर पहुंच कर मजदूरी के रूपये देने की मांग करने लगा। जिसपर नामजद गुस्सा गया और अभद्रता पूर्व गाली गलौज कर लात घौंसो थप्पड़ों से खुब पीटा उसका मन नही भरा तो दबंग ने उसे सड़क गली में घसीटा,जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। पुलिस ने वायरल वीडियो और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच पड़ताल शुरू करदी है।