इटावा| भरथना कोतवाली थाना क्षेत्र के अतंर्गत मोहल्ला महावीर नगर में रविवार की सुबह करीब दस बजे एक परिवार के लोगों ने घर में घुसकर नामजदों ने एक बुजुर्ग महिला व युवक की जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में गम्भीर घायल बुजुर्ग महिला सुखरानी 70 बर्ष पत्नी स्व०रामस्वरूप यादव व घायल प्रांशु यादव 22 बर्ष पुत्र शिवकुमार यादव निवासी महावीर नगर ने मारपीट में नामजदों पर छीना झपटी का आरोप लगाते हुए। पीडिता ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती इससे पहले सभी नामजद मौके से भाग जाने में सफल हो गए। पुलिस ने घायल पीड़ितों की तहरीर पर प्रथम सूचना दर्ज कर घायल दादी और नाती को इलाज के लिए चिकित्सालय भर्ती कराया है। पुलिस घटना के सम्बन्ध में जांच पड़ताल के साथ नामजद हमलावरों को तलाश में जुटी है।