Homeभरथनाडंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर

डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर

इटावा!  भरथना थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की शाम करीब पौने 5 बजे बकेवर भरथना मार्ग पर ग्राम मोढी स्थित एमएसके इंटरनेशनल कालेज के समीप एक तेज रफ्तार डंपर ने जबरन ओवरटेक करते हुए बाइक सवार सिपाई कामेंद्र 32 बर्ष पुत्र धर्मपाल में टक्कर मार दी, उक्त दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुए सिपाई कामेंद्र आधे घण्टे तक घटना स्थल सड़क किनारे घास में वेहोसी की हालत में पड़ा रहा। तेज रफ्तार डंपर ने घटना को अंजाम देकर चालक और अधिक तेज गति से डंपर को भगाकर ले जाने में सफल हो गया। कुछ होश आने पर सिपाई कामेंद्र ने अपने उपनिरीक्षक सुरेश कुमार को घटना की जानकारी देकर मौके पर बुलाया जिस पर दरोगा सुरेश कुमार ने घायल सिपाई को इलाज हेतु भरथना चिकित्सालय में भर्ती कराया है। दरोगा सुरेश कुमार ने बताया उनका हमराह सिपाई क्षेत्र में ड्यूटी कर रहा था, इसी बीच डंपर सिपाई की बाइक में टक्कर मारकर भाग जाने में सफल हो गया। उपनिरीक्षक सुरेश कुमार के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले डंपर और उसके चालक की पुलिस ने तलास शुरू कर दी है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article