इटावा। जनपद के विजयपुरा स्थिति यश इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय होली मेला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया। इस आयोजन में बीस विद्यालय के करीब 150 से अधिक बच्चों ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया ।
प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से डांस सिंगिंग, सामान्य ज्ञान, प्रतियोगिता, ग्रुप डांस, फैंसी ड्रेस, कंपटीशन, चित्रकला कमांडो नेट बर्मा ब्रिज निशानेबाजी शूटिंग मिकी माउस ट्रंप लाइन जैसी तरह-तरह की कई प्रतियोगिता हुई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में प्रतियोगिता के साथ-साथ खाने-पीने किताबों के भी स्टाल लगाए गए थे।
रविवार को इस कार्यक्रम का समापन हुआ तथा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विनर प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार टैबलेट द्वितीय पुरस्कार साईकिल, रखा गया था इसके साथ अन्य प्रतियोगियों को भी पुरस्कार दिया गया पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
विद्यालय के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह भदोरिया ने बताया पूरे वर्ष बच्चे लगातार पढ़ाई करके तनाव में हो जाते हैं जिससे निजात दिलाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे जिससे बच्चों पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भी अब्बल रहे।
पुरस्कार पाने वाले बच्चों ने कहा ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए जिससे बच्चों का उत्साहवर्धन होता है और मनोबल बढ़ता है।
इस कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण के दौरान स्कूल के चेयरमैन हर्षवर्धन सिंह भदोरिया पूर्व मंत्री केपी सिंह चौहान प्रधानाचार्य आदित्य श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।