Homeभरथनामासूम बच्ची के साथ दिन दहाड़े दुष्कर्म करके अरोपी हुआ फारार

मासूम बच्ची के साथ दिन दहाड़े दुष्कर्म करके अरोपी हुआ फारार

इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम मल्होसी (साम्हों) में रविवार की शाम करीब पांच बजे एक दलित परिवार में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब अपने मामा के घर दिव्यांग मां के साथ आई 6 वर्षीय मासूम बच्ची को दरवाजे से उठा कर गांव के एक खेत में कुछ नामजद दरिंदो ने दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम दे डाला। घटना के बाद मासूम खून से लथपथ रोती बिलखती किसी तरह अपनी दिव्यांग मां के पास पहुंची, जिसने घटना की जानकारी दी। जिसपर मासूम की दिव्यांग मां और मामा खून से लथपथ मासूम बच्ची को ऑटो से किसी तरह भरथना कोतवाली ले कर पहुंचे। उधर मासूम बच्ची के साथ दिन दहाड़े दुष्कर्म की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसपर भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक प्रधान कोतवाल देवेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल ग्राम मल्होसी पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। मासूम बच्ची के मामा ने बताया उसकी बहन दिव्यांग है बीते दिनों दिव्यांग बहन अपनी मासूम बच्ची को लेकर उनके पास आई हुई थी, रविवार की शाम बच्ची घर के दरवाजे पर खेल रही थी,इसी बीच गांव का एक नामजद 26 वर्षीय युवक बच्ची को पास के खेत में उठा लेगा,और उसके साथ दुष्कर्म कर छोड़ दिया। घटना के बाद खून से लथपथ और रोती बिलखती बच्ची अपनी मां के पास पहुंची।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article