Homeइटावामॉ ने बच्चे से मिलने पर पुलिस का किया धन्यवाद

मॉ ने बच्चे से मिलने पर पुलिस का किया धन्यवाद

इटावा। इटावा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत तुलसी अड्डा कल से अचानक से हुआ हर्षित यादव उर्फ सूर्यांश 10 वर्षीय परिवारजनों ने कभी खोजबीन करने के बाद बच्चे की गुमशुदा की सूचना थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में दी थी,

जिसकी सूचना के बाद बच्चे की तलाश में थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज  ने उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह, उपनिरीक्षक के के यादव, कांस्टेबल कुलदीप, राजकुमार,अवनीश कुमार को बच्चे की तलाश करने के लिए टीम गठित की,

टीम ने कड़ी मशक्कत कर 24 घंटे के अंदर 10 वर्षीय हर्षित यादव को खोज निकाला,

10 वर्षीय हर्षित यादव को परिवार जनों की सुपुर्द दिया,

परिवारजनों ने बच्चे के मिलने पर थाना पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद किया,

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article