Homeइटावाराजनीतिक दलों के साथ एडीएम की हुई बैठक

राजनीतिक दलों के साथ एडीएम की हुई बैठक

इटावा। अपरजिलाधिकारी की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराए जाने हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ कलेक्ट सभागार में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि सभी का पहचान पत्र पोस्ट ऑफिस के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी का अभी भी वोटर लिस्ट में नाम अंकित नहीं हुआ है तो प्रपत्र 6  भरें अगर किसी बूथ में 85 से अधिक वरिष्ठ, दिव्यांग हो तो वैसे मतदाताओं का मताधिकार पोस्टर वैलिड से किया जाएगा, वैसे मतदाता को चिन्हित कर प्रपत्र 12 भरकर जमा करें। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की विस्तार से जानकारी दी और शक्ति से पालन का निर्देश दिया उन्होंने सभी उपस्थित राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों से कहा कि बिना अनुमति के किसी भी घर में झंडा बैनर नहीं लगाए जाएंगे व किसी भी सार्वजनिक स्थल व गाड़ी में बैनर पोस्टर झंडा लगाने की अनुमति नहीं है।

राजनैतिक दलों के जो पोस्टर बैनर सार्वजनिक स्थानों एवं शासकीय स्थानों पर लगे हैं उनको तत्काल हटाए जाने की व्यवस्था अभी से ही सुनिश्चित कर लें  सार्वजनिक दीवारों स्थानों पर जो बाल पेंटिंग है उसको भी तत्काल हटाया जाएगा। कोई भी राजनीतिक गतिविधियां मंदिर मस्जिद चर्च में नहीं की जाएगी बिना परमिशन के नही होना चाहिए। नामांकन के बाद सभाएं रैली जुलूस आदि की परमिशन लेना आवश्यक है। सभी राजनीतिक पार्टी के दलों से निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु अपील की। बैठक के दौरान शिवाकांत चौधरी महामंत्री भाजपा, मलखान सिंह जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, पल्लव दुबे अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, उदयभान सिंह यादव सपा, इकरार अहमद आम आदमी पार्टी जिलामहामंत्री, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी सूरज सिंह सहित समस्त राजनीतिक दल उपस्थित रहे।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article