Homeइटावाट्रैक्टर पर सवार भक्तों को मधुमक्खी ने बनाया अपना शिकार जिसमें एक...

ट्रैक्टर पर सवार भक्तों को मधुमक्खी ने बनाया अपना शिकार जिसमें एक की मौत 14 लोग घायल ह

इटावा। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत पीलुआ महावीर मंदिर पर झंडा चढ़ाने जा रहे ट्रैक्टर को मधुमक्खियां ने बनाया अपना निशाना बना लिया श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियां के हमले से एक की मौत हो गई। और कुछ लोग घायल हो गए। ग्राम नये नगरा के रहने वाले राधेश्याम अपनी बेटी के बीमारी ठीक होने के बाद झंडा चढ़ाने जा रहे थे गांव नए नगर से पीलुआ महावीर मंदिर जा रहे थे तभी रास्ते में सिंगरौली के पास मक्खियों के झुंड ने ट्रैक्टर सवार लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें 14 लोग घायल हो गए और एक की मृत्यु हो गई सभी घायलों घायलों का प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है वहीं तुलसीराम पुत्र रघुवर दयाल निवासी नए नगरा को डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया है जिससे उसके घर मे मातम सा छा गया। माँ को रोकर बुरा हाल है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article