इटावा| समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया के भाजपा में शामिल होने पर सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने दिया बयान। सपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि कुछ लोग सत्ता भोगी होते हैं वह सत्ता का सुख पाने के लिए कभी इधर तो कभी उधर होते रहते है।
सपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि प्रेमदास कठेरिया सपा से टिकट न मिलने के कारण भाजपा में गये है क्योंकि इन्हें सत्ता का सुख पाना था। सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया को उनके पुत्र को एवम् पूरे परिवार को राजनीतिक रूप से मजबूत किया कई चुनावों में टिकट भी दिए थे। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रेमदास कठेरिया को खुद पर भरोसा नहीं था तो पार्टी उनको क्या भरोसा देती और ना कोई पार्टी पर किसी का फर्क नहीं पड़ेगा |