Homeभरथनागेहूं की पकी खडी फसल में आग लगने से मचा हाहाकार

गेहूं की पकी खडी फसल में आग लगने से मचा हाहाकार

भरथना- सिंचाई के नाला पर खडे खरपतवार को जलाने पर चिंगारी ने उग्र रूप धारण कर लिया। जिसकी चपेट में आकर आधा दर्जन किसानों की गेहूं की फसल धूं-धूंकर जल उठी। गेहूं की खडी फसल में आग की लपटों को देख किसानों में बुरी तरह हाहाकार मच गया। जिस पर फायरबिग्रेड मशीन पहुंचने से पहले किसानों ने खेतों पर दौडकर निजी संसाधनों से बमुश्किल आग पर काबू पा लिया और बडा नुकसान होने से बचा लिया।

स्थानीय तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मल्हौसी (साम्हों) के कृषकों में शुक्रवार की दोपहर 1 बजे उस समय हाहाकार मच गया, जब अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिंचाई के नाला में खडे खरपतवार को आग लगाकर नष्ट करने का प्रयास किया गया। इसी बीच घास फूस की चिंगारी ने अचानक पास में खडी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया और भीषण गर्मी के चलते उक्त चिंगारी भयंकर आग के रूप में तब्दील हो गई। जिसमें ग्राम मल्हौसी निवासी किशोरी देवी पत्नी स्व0 चेतराम चक पूर्व प्रधान के साझीदार कृषक अनिल चक पुत्र राम सिंह चक, सुनील जोशी पुत्र विनोद जोशी के अलावा विमलेश चक पुत्र प्रेमबाबू चक व राम सिंह पुत्र मेघनाथ, रणवीर सिंह व राजेन्द्र सिंह पुत्रगण दीनदयाल, जगदीश पुत्र घासीराम सहित कई अन्य किसानों के खेत में गेहूं की पकी खडी फसल धूं-धूंकर जलने लगी। आग की लपटों को देखकर पुलिस और फायरबिग्रेड को सूचित कर बडी संख्या में किसान गांव से दौडकर घटनास्थल खेतों पर पहुंच गये और निजी संसाधनों से आग बुझाने में जुट गये। इस बीच फायरबिग्रेड घटनास्थल पर पहुंचती, इससे पूर्व ग्रामीणों ने भीषण आग पर काबू पा लिया। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल भानुप्रताप सिंह सहित पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर 5 से 7 बीघा गेहूं की फसल जलने का अनुमान बताया है। जिसके सम्बन्ध में विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article