Homeइटावासीएमएस की बाते निकली खोखली तिमानदारो को पीने का पानी नही

सीएमएस की बाते निकली खोखली तिमानदारो को पीने का पानी नही

इटावा। इटावा जिला अस्पताल के सीएमएस के दावो की सब बात ही दिखाई देती है। जो नगर पालिका के पानी के टेंकरो से तीमारदारों को राहत दी जा रही है। जिला अस्पताल के गेट के अंदर नगर पालिका ने लगाया वाटर कूलर तीमारदारों को मिली बड़ी राहत बदहाली की सूरत बयां करता डॉ भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय करीब एक हफ्ते से भीषण गर्मी में पानी की किल्लत झेल रहा डॉ भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय मैं अभी भी पानी की समस्या बरकरार बनी हुई है सीएमएस के कानों पर जू तक नहीं रेग रही है पुरुष हॉस्पिटल के कैंपस में कई महीनो से जल का संकट बना हुआ है और लगातार शिकायतें की जा रही है लेकिन तब से लेकर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। 3 दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि विभाग द्वारा ठेकेदार से 8 इंच की बोरिंग कराई जा रही है और दो दिनों बाद पानी की समस्या खत्म हो जाएगी लेकिन दो दिन क्या एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी जिला अस्पताल के अंदर पानी की समस्या बरकरार बनी हुई है आखिर कब तक बूंद बूंद के सहारे चलता रहेगा डॉ भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय तीमारदारों की मूलभूत सुविधाओं का होना आवश्यक है या नहीं बड़ा सवाल उठता है

आखिर कब तक जिला चिकित्सालय जुगाड़ के सहारे चलता रहेगा कई सालों से पानी की किल्लत लगातार चली आ रही है लेकिन विभाग द्वारा आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया आखिर कब स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठोस कदम उठाएगा

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिया गया बजट भी ना खर्च नही कर पा रहे हैं जिला अस्पताल के अधिकारी करोड रुपए शासन को भेजा गया वापस

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article