भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- देश दुनिया के साथ क्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार गुरुवार को बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं स्थानीय नगर पालिका परिषद चेयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू के दिशा निर्देश पर नगर क्षेत्रांतर्गत ईदगाह और मस्जिदों के साथ मुस्लिम बस्तियों में विशेष साफ-सफाई कराए जाने के लिए मुस्लिम युवा समाजसेवी मो० वकील लारा को नियुक्त किया गया है। जिनके निर्देशन में बीते कई दिनों से लगातार नगर क्षेत्र की सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों व मुस्लिम बस्तियों और ईदगाह आदि पर विशेष साफ सफाई कराई गई है। साथ ही कलई चूना का छिड़काव कराकर भीषण गर्मी के चलते शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करायी जायेगी।
युवा समाजसेवी मो० वकील लारा ने बताया कि कस्बा के जवाहर रोड स्थित अवध गार्डन के समीप स्थित ईदगाह में गुरुवार को मौलाना फईम रजा तकरीर पेश करेंगे। जबकि प्रातः साढ़े आठ बजे से हाफिज अजीम ईद की नमाज अदा कराएंगे। इसके अलावा नगर की मुस्लिम बस्ती मुहल्ला सरांय स्थित छोटी जामा मस्जिद में पौने नौ बजे मौलाना महमूद चिस्ती ईद नमाज पढ़ाएंगे। वहीं ईद पर सभी नवाजियो को सुरक्षित नमाज पढ़ने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।