भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- चेट्री चंड्र सिन्धी दिवस के मौके पर सिन्धी समाज के लोगों द्वारा झूलेलाल की जयन्ती बडे ही हर्षाेल्लास व उमंगता के साथ श्रद्धाभाव से मनायी गई।
कस्बा के मुहल्ला सिन्धी कालोनी स्थित सिन्धी धर्मशाला में बुधवार की सांय आयोजित झूलेलाल की जयन्ती समारोह में नगर के समस्त सिन्धी समाज के महिला-पुरूषों ने एकत्रित होकर अपने आराध्य झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर पूजन अर्चन व आरती उपरान्त उनके जन्मदिवस की खुशियां बांटी तथा झूलेलाल के जयघोषों से समूचा समारोह स्थल गुंजायमान कर दिया। साथ ही ढोल नंगाडों की समधुर ध्वनियों के बीच भ्रमण पर निकली शोभा यात्रा में सिन्धी समाज के लोगों ने सहभागिता कर अपने आराध्य का आवाहन किया और महिलाओं-युवतियों ने जमकर नृत्य भी किया। इस मौके पर जमुनादास लखवानी, गुरूदीप सिंह, गिरधारीलाल बरयानी, कमल भाटिया, श्याम नन्दवानी, अमित मोटवानी, लख्मीचन्द्र उत्तमानी, महेश भाटिया, बण्टी सिन्धी, चिण्टू भाटिया, राधेश्याम उत्तमानी, गुरूलदास नन्दवानी, मोहित जेसवानी मोना, संजय भाटिया, रामचन्द्र भाटिया, राजेश बरयानी सहित सैकडों समाज के महिला-पुरूषों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।