Homeइकदिलनवरात्र पर मेढ़ीदुधी में माँ दुर्गा मेला 17 को

नवरात्र पर मेढ़ीदुधी में माँ दुर्गा मेला 17 को

नवरात्र पर मेढ़ीदुधी में माँ दुर्गा मेला 17 को इकदिल, नवरात्र के अवसर पर राम नवमी को ग्राम मेढ़ीदुधी में माँ दुर्गा मेला का आयोजन 17 अप्रैल दिन बुधवार को किया जायेगा l मेला प्रबन्धक दुर्गेश तिवारी (बाटू) व अमित तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मनोज उपाध्याय (वरिष्ठ एडवोकेट- आयकर विभाग) एवं विशिष्ठ अतिथि के रुप में डॉ.सुशील सम्राट प्रदेश अध्यक्ष- परशुराम सेवा समिति उ. प्र. उपस्थित रहेंगे l उन्होंने बताया कि मेले में जवारों व झंडों का कार्यक्रम देखने योग्य होगा l श्री तिवारी ने सभी क्षेत्र वासियों से माँ दुर्गा मेला में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया है l

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article